Dog Breeds Ban: केंद्र सरकार ने 23 खूंखार नस्लों के कुत्तों पर लगाया बैन, क्या बोले Dog Lovers?
प्रियांशु सिंह Fri, 15 Mar 2024-4:17 pm,
Dog Breeds Ban: बीते कई दिनों से खतरनाक कुत्तों के हमले के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है..केंद्र सरकार ने राज्यों को विदेशी नस्ल के 23 कुत्तों के रखने पर बैन लगाने का निर्देश दिया है. बदता दें अमेरिकन बुलडॉग, रॉटवाइलर और मास्टिफ्स सहित 23 नस्लों के आक्रामक कुत्तों की बिक्री और प्रजनन पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद डॉग लवर्स में नाराजगी है.