Diwali से पहले मिला आम लोगों को तोहफा, मिलेगा बेहद सस्ता `Bharat Atta`
Bharat Atta: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने आम आदमी को महंगाई से एक बड़ी राहत देते हुए सोमवार को 'भारत आटा' (Bharat Atta) लॉन्च कर दिया है. भारत आटा ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गेंहू के आटे की औपचारिक बिक्री शुरू कर दी है.