Govinda Discharged From Hospital: अस्पताल से हुए डिस्चार्ज होकर देखें क्या बोले गोविंदा
Govinda Discharged From Hospital: गोली लगने के बाद जख्मी हुए बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. अस्पताल में 3 दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद गोविंदा डिस्चार्ज हुए. अस्तपाल के बाहर गोविंदा व्हीलचेयर में नजर आए. वही बाहर आकर गोविंदा ने अफने शुभचिंतकों शुक्रिया अदा भी किया.