पोती की लोरी सुन झट से सो गई दादी, वायरल वीडियो जीत लेगा आपका दिल
Sun, 12 Jun 2022-7:30 pm,
सोशल मीडिया पर एक दादी की क्यूट पोती का वीडियो वायरल हो रहा है. दरसल, वायरल वीडियो में नन्ही बच्ची अपनी दादी को सुला रही होती है. साथ ही माथे को थपथपा रही है और लोरी भी गा रही है. इस वीडियो में छोटी सी बच्ची ने हर किसी का दिल जीत लिया है.