दादी-पोते का डांस देख उड़े होश, यूजर्स बोले काश! ऐसी दादी हमारे पास भी होती
Jun 29, 2022, 08:45 AM IST
दादी और पोते का यह डांस वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो मे आप देख सकते हैं कि दादी खूब खुशी से अपने पोते के साथ डांस कर रही है. ये अंदाज इंटरनेट पर यूजर्स का दिल जीत रहा है तो वहीं दादी पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.