दादी मां का कमाल, स्वैग से की बॉलिंग, वीडियो ने जीत लिया दिल
Jun 13, 2022, 17:50 PM IST
बॉलिंग करती इस बुजुर्ग महिला का वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीली साड़ी पहनें एक बुजुर्ग महिला नजर आ रही हैं. उनके हाथ में स्किटल्स की भारी भरकम बॉल है. एक हाथ से साड़ी थामे वो धीरे-धीरे आगे बढ़ती हैं और बॉल थ्रो करती हैं. इसके बाद हर नजर आगे पिन्स पर ठहरती है. बॉल सीधी और सरपट भागते हुए बिलकुल निशाने पर पड़ती है और सारे पिन्स एक साथ धराशाई हो जाते हैं.