Police Video: बिना हेलमेट पहने बाइक पर जा रहे थे दादा-दादी, पुलिस वाले ने पकड़ा फिर दिया ये गिफ्ट
Trafic Police Video: बाइक चालते समय लोगों का हमेशा हेलमेट पहनना चाहिए. हेलमेट से हमारी जान सुरक्षित रहती है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दादा-दादी बाइक पर बिना हेलमेट के सड़क पर जा रहे थे. इस दौरान एक पुलिसकर्मी एक दादा-दादी को हेलमेट के लिए रोक लेता है. पुलिस ने दोनों को रुकवाकर भोजपुरी में बात करता है और दादा जी से उनका हालचाल पूछता है. पुलिस वाले ने हेलमेंट पहने को लेकर समझाया. देखिए वीडियो