Greater Noida की इस Society में अब नहीं पहन सकते अपने मन के कपड़े, जानें क्यों लागु हुआ नियम
Greater Noida Society Dress Code: नोएडा की सेक्टर पी-4 की सहकारी आवास समिति ने ड्रेस कोड लागू किया है. सोसाइटी के लोगों पर यह ड्रेस कोड पार्क में घूमते वक्त लागू होगा किया गया है. सोसाइटी के सचिव की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि सोसाइटी के प्रांगण में घूमते समय कपड़े पहनने का ख्याल रखें. नोटिस में आगे लिखा गया है कि बड़ों के पहनावे से ही छोटे बच्चे सीख लेते हैं. इससे बच्चों पर प्रभाव पड़ता है. यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सुर्खियां में बना हुआ है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.