दुल्हन का शानदार फिटनेस वाले डांस वीडियो, देखिए ये धमाकेदार और अनोखा डांस वीडियो
Dec 28, 2022, 09:25 AM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बज रहा है और लहंगा पहने दुल्हन फुल एनर्जी के साथ रॉड पर पुशअप्स करने लगती है. यह देख कर दूल्हे का भी जोश हाई हो जाता है और वो भी दुल्हन की तरह की वर्कआउट करने लगता है, जबकि इस दौरान दुल्हन शानदार डांस करती हुई नजर आती है.