सरेआम दुल्हन से Kiss मांगता है दूल्हा, डिमांड पर शर्म से लाल हुई दुल्हन
Jan 21, 2023, 16:25 PM IST
आप देख सकते हैं कि सरेआम ऐसी डिमांड से दुल्हनिया का चेहरा पूरा लाल पड़ जाता है और वह सोच में पड़ जाती है. दुल्हन ने सोचा भी नहीं होगा कि दूल्हा उससे ऐसी डिमांड कर बैठेगा. दूल्हा यह भी कहता है कि डिमांड पूरी होने के बाद ही वह जयमाला डालेगा.