दुल्हन को देखते ही स्टेज पर क्रेजी हुआ दूल्हा, लड़की पर उड़ाए खूब नोट
Jun 07, 2022, 14:40 PM IST
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. तभी स्टेज पर शाहरुख खन की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' का गाना बजने लगता है और दूल्हा, दुल्हन को देखकर उसके सामने ही गाने पर डांस करते हुए एक्टिंग करने लगता है. दूल्हा, दुल्हन के आस-पास घूमकर खूब डांस भी करता है. वहां खड़े सभी लोग दूल्हे की इस हरकत को देखते रह जाते हैं.