दूल्हे के दोस्तों ने लगाए ऐसे नारे कि दुल्हन को शरमाकर रोकनी पड़ी हंसी, Video हो गया Viral
Funny Wedding Video: शादी से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हे के दोस्त जोर-जोर से नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं. दूल्हे के दोस्त चिल्लाकर कहते नजर आते हैं, ‘भाभी तुम बर्तन धुलाओ, हम तुम्हारे साथ हैं’. अब ये नारेबाजी सुनकर दूल्हा तो शरमाता ही है बल्कि दुल्हन भी शरमाती है और उसे अपनी हंसी रोकनी पड़ती है.