क्यूट साली को देखकर डोल गया दूल्हे का मन, स्टेज पर ही दूल्हे ने कर डाला कांड
Sep 13, 2022, 18:15 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे ने शादी की स्टेज पर ही एक बड़ा कांड कर दिया. दूल्हे के इस कांड को देखकर हर कोई चौंक जाता है. वीडियो जयमाला के समय का है. दरअसल, दूल्हा जब अपनी साली को स्टेज पर देखता है तो उसका मन डोल जाता है. इसके बाद वह जो हरकत करता है उसे देखकर दुल्हन को भी भरोसा नहीं होता है.