दूल्हे ने दुल्हन के मुंह में जबरन ठूसा रसगुल्ला, लोग बोले `कैसे-कैसों की शादी हो जाती है`
शादी में दूल्ह-दुल्हन की एक हैप्पी कपल वाली कई वीडियोज वायरल होती हैं. लेकिन अब दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. यहां दुल्हन ने रसगुल्ला खाने में थोड़े नखरे क्या दिखाए दूल्हे ने दुल्हन के मुंह में रसगुल्ला ही ठूस दिया. ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.