Groom Singing Viral Video: दूल्हे ने शादी में खुद ही गाया गाना, लोग बोले `आत्मनिर्भर दूल्हा`
Groom Viral Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हे का टैलेंट देख लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा खुद की शादी में गाना गाकर बारातियों के होश उड़ा दिये. दूल्हा लड़की आवाज में माधुरी दीक्षित का गाना मैं गुड़ की डली गाना गा रहा है.