500 Rupees Note Garland: 500 रुपये के नोट से बने छत से जमीन तक लटकती माला पहना दूल्हा, देखते रह गए लोग
Viral Video: शादी विवाह में कहीं कहीं दूल्हे को नोटों की माला पहनाने का रिवाज है. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे को 500 रुपये के नोट की माला पहनाई गई है. माला इतनी बड़ी थी कि दूल्हे का माला छत से जमीन तक लटक रहा था.