Wedding Video: घोड़ी-गाड़ी नहीं Yulu Bike पर दूल्हे की निकली बारात, वायरल हुआ वीडियो
Yulu Bikes: लोग अपनी शादी को खास बनाने के लिए कुछ ना कुछ खास करते हैं. हाल ही में एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हे राजा बिना घोड़ी के बारात दूल्हा Yulu बाइक पर बारात ले जाता नजर आ रहा है. जमकर वायरल हो रहा यह वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है, इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को traaexploreweddings नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो