Dance In Train: Sheila Ki Jawani गाने पर लड़कियों ने ट्रेन में किया बवाल डांस, जिसे देख यूजर्स बोले ये ट्रेन है या डिस्को !
Dec 02, 2023, 13:12 PM IST
Dance In Train: ट्रेन और दिल्ली मेट्रो में डांस का वीडियो अक्सर खूब तेजी से वायरल होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़कियों का ग्रुप ट्रेन के अंदर जोरदार डांस करती नजर आ रहा है. देखें वीडियो..