गुलमर्ग में सैलानियों को पसंद आ रहा है कांच के इग्लू वाला रेस्तरां, वीडियो देख आपका भी कर जाएगा घूमने का मन
Feb 06, 2023, 15:50 PM IST
Gulmarg snowfall: गुलमर्ग की खूबसूरत फिजा इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. वैसे तो पूरा कश्मीर ही बर्फ की चादर ओढ़े हुए है लेकिन गुलमर्ग की खूबसूरती देखते ही बनती है. यहां पहुंच रहे सैलानियों को कांच से बना ये इग्लू रेस्तरां खूब भा रहा है.