बिहार में लौटा गुंडाराज, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का बहुत बड़ा बयान
Feb 14, 2023, 16:05 PM IST
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बिहार की कानून व्यवस्था की निंदा की. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में गुंडाराज की वापसी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार इस तथ्य को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है. मीडिया से बात करते हुए गृह राज्यमंत्री ने कहा कि बिहार की आरजेडी-जेडीयू सरकार गुंडे चला रहे हैं और वहां के लोग डर के साये में रह रहे हैं.