गुरु रंधावा के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखी शहनाज गिल,यूजर्स ने दी डेट करने की सलाह
Jan 17, 2023, 20:55 PM IST
शहनाज गिल और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें फैंस दोनों को एख साथ देख कर डेटिंग की सलाह दे रहे है. दरअसल दोनों का साथ में एक नया गाना मून राइज आया है. गाने में फैंस को दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है.