Guru Vakri 2023: करीब 16 साल बाद देवगुरु ब्रहस्पति वक्री होने वाले हैं.4 सितंबर शाम 4:58 पर देवगुरु ब्रहस्पति मेष राशि में वक्री होंगे. गुरु की वक्री अवस्था कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाली है. आइये जान लेते हैं कौन है वो राशि जिनको झेलनी पड़ सकती है परेशानी.