Guru Nanak Jayanti 2022: वो तीन 3 काम जो गुरु नानक देव जी ने जरूर करने को कहा
Nov 08, 2022, 10:38 AM IST
Guru Nanak Jayanti 2022, Gurpurab: गुरु नानक देव जी सिख धर्म के पहले गुरु थे और सिख धर्म की स्थापना भी उन्होंने ने ही की थी. उनका जन्म 1469 ईस्वी में लाहौर से 64 किलोमीटर दूर तलवंडी नामक जिले में हुआ था. गुरु नानक एक आध्यात्मिक विचारक थ. वो अपने विचार कविता के ज़रिए व्यक्त करते थे. गुरु नानक को सिख धर्म का ज्ञान तो था ही, साथ ही उन्हें इस्लाम, इसाई और यहूदी धर्म का भी काफी ज्ञान था.