हैरान कर देगा ये `फायरी हेयरस्टाइल`, क्या आप करेंगे ट्राई?
Jul 17, 2022, 11:55 AM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सैलून में अपना हेयरकट ले रहा है. सैलून वाला भी बड़े ही मन से उसका हेयरस्टाइल बनाने में बिजी है. लेकिन कुछ देर में आप देखेंगे कि सैलून वाला अपने हाथ में लाइटर लेता है और एक मशीन को ऑन करता है. इस मशीन से आग निकलने लगती है. इसके बाद वो कंघी से शख्स के बालों को सुलझाते हुए बालों में आग लगाने लगता है और इस तरह वो उसका एक जबरदस्त हेयरस्टाइल बनाता है.