Haj Yatra 2023: इतिहास में पहली बार बिना महरम हज यात्रा पर जा रही हैं महिलाएं
May 31, 2023, 16:18 PM IST
Haj Yatra 2023: हज यात्रा के इतिहास में पहली बार बिना महरम हज यात्रा महरम यानी पति या किसी भी पुरुष जो उनके रक्त संबंधी हो, उनके बगैर हज यात्रा कर सकती हैं. इसको लेकर देशभर के हज यात्रियों में उत्साह है.