Hollywood की NUN बनकर गरबा खेलने पहुंचे दो लड़के, इंटरनेट पर Viral हुआ Video!
Oct 24, 2023, 10:44 AM IST
नवरात्रि के मौके पर गरबा खेलने का रिवाज है. देशभर में लोगों को इस मौके पर गरबा खेलते हुए देखा जा सकता है. लेकिन गरबा पंडाल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में दो लोगों को भूतिया कॉस्ट्यूम पहनकर गरबा खेलते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, हॉलीवुड की भूतिया फिल्म में से एक फिल्म 'NUN' है, जिसका सेकंड पार्ट हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था. इसमें जो भूतिया नन दिखाई गई है, उसके जैसे दिखने वाली ड्रेस को पहनकर ही दो लोग गरबा खेलने पहुंचे थे.