Chhattisgarh में `बाहुबली` की याद दिलाता है ये हांदावाड़ा जलप्रपात, वीडियो हुआ वायरल
May 31, 2022, 16:36 PM IST
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के बीहड़ों में आपको कई खूबसूरत वॉटरफॉल देखने को मिल जाएंगे, जिनमें से एक है हांदवाड़ा जल प्रपात, जिसे लोग बाहुबली वाटर फॉल के नाम से भी जानते हैं. इस झरने की वीडियो देख आप भी इसकी ख़ूबसूरती में खो जायेंगे.