Hansika Motwani : अपने होने वाले पति के संग हंसिका मोटवानी ने जमकर लगाए ठुमके, दोनों की जोड़ी मचा रही है धमाल
Dec 02, 2022, 21:45 PM IST
साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी जल्द ही होने जा रही है. हंसिका और उनके मंगेतर और बिजनेसमैन सोहेल कथूरियाअब शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. ऐसे में उनका मेहंदी रस्म का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो लाल और पीले रंग जबकि उनके होने वाले पति सोहेल ने पीच और क्रीम एथनिक में नजर आए.