Hanuman Ji Birth Places: कहां हुआ था हनुमान जी का जन्म? जन्म स्थल के लेकर कर्नाटक में मचा बवाल
May 04, 2023, 14:20 PM IST
Hanuman Ji Birth Place Controversy: हनुमान के जन्म स्थान को ले कर मंगलवार को हुई धर्म संसद और उससे पूर्व तिरुपति तिरुमला द्वारा पेश किये गए दावों को ले कर अब कर्नाटक से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी है। नासिक में मंगलवार को हुई धर्म संसद को ले कर कोप्पल में विरोध प्रदर्शन के साथ साथ महाराष्ट्र सरकार और आयोजको के खिलाफ नारे बाजी भी हुई है