Haryana Exit Poll: क्या Kumari Selja बनेंगी हरियाणा की New CM? Bhupinder Singh Hooda का जवाब देखें
Haryana Exit Poll: हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में Congress की जीत की भविष्यवाणी के बाद अब सवाल उठ रहा है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री (Haryana New CM) कौन होगा. वहीं एक्जिट पोल को सही बताते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ये सवाल किया गया तो सुनिए उन्होंने क्या कहा. वहीं वरिष्ठ नेता Kumari Selja की ओर से भी मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा जाहिर किए जाने के बारे में पूछे जाने पर Bhupinder Singh Hooda ने जवाब दिया.