Delhi Air Pollution: हरियाणा सरकार ने जारी की NASA की सैटेलाइट तस्वीर, जानें कौन खराब कर रहा दिल्ली की हवा?
नेहा सिंह Fri, 27 Oct 2023-4:28 pm,
आज शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन दिल्ली की आबोहवा प्रदूषित रही. शुक्रवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 256 दर्ज किया गया और इसके और बढ़ने की आशंका है. जिसकी कई वजहें हैं. दावा किया है कि पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही पराली के चलते दिल्ली एनसीआर की एयर क्वालिटी खराब हो रही है.वहीं हरियाणा ने इसे लेकर एक नासा की एक तस्वीर शेयर की है, जिसे लेकर दावा किया कि 25 और 26 अक्टूबर को पंजाब में हरियाणा के मुकाबले दोगुनी जगह पराली जलाई गई है.