Haryana News: रेवाड़ी में खड़ी इनोवा कार को SUV ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 6 लोगों की मौत
Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में जिले के मसानी गांव के पास रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. पंचर इनोवा कार का टायर बदलते वक्त SUV ने टक्कर मार दी. हादसे में 4 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को रेवाड़ी और गुरुग्राम के प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार के लोग खाटुश्याम के दर्शन करके उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जा रहे थे. इसी दौरान उनकी इनोवा कार का टायर पंचर हो गया. टायर बलते वक्त सभी लोग सड़क पर खड़े हुए थे. तभी एक तेज रफ्तार SUV ने टक्कर मार दी. देखिए वीडियो