हरियाणवी गाने `जिंद बबरगो गोरी में` पर मटक रहीं दो भाभियां, इंटरनेट पर छा गईं
Nov 13, 2022, 11:25 AM IST
वायरल वीडियो में देखिए कैसे दोनों भाभियां हरियाणवी गाने पर डांस कर रही है. गाने के बोल हैं, ‘जिंद बबरगो गोरी में ..'. दोनों का डांस देखने के लिए गांव के लोग बैठे हैं. दोनों भाभियां साड़ी पहने और घूंघट किए हुए हैं और बेपरवाह होकर मस्ती में डांस कर रही हैं.