Viral Dance: मेट्रो में हरियाणवी देसी लोकगीत पर लड़की ने किया देहाती डांस, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Delhi Metro Video: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में आए दिन लोगों की हरकतों के वीडियो सामने आते रहते हैं. आएदिन मेट्रो के अंदर उछलकूद करने, डांस करने से लेकर अश्लील हरकत करने तक की वीडियो वायरल (Viral Video) होती रहती है. हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल (Delhi Metro Video) हो रहा है. वीडियो में एक देसी लड़की सूट सलवार पहन कर मेट्रो में हरियाणवी देसी लोकगीत पर गाने पर डांस (Dance Video) कर नजर आ रही है. इस क्लिप को इंस्टा पेज @kannu__coffee_girl पर शेयर किया गयादेखिए वीडियो-