Colourful Bangle से एक बार फिर रेणुका ने जीता दर्शकों का दिल
Jun 09, 2024, 20:56 PM IST
Colourful Bangle: हरियावी सिंगर रेणुका पंवार आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सिंगर ने 52 गज से कई पॉपुलर हिट सॉन्ग दिए हैं. वहीं अब उनका नया गाना Colourful Bangle धूम मचा रहा है. इस बीच उन्होंने ज़ी भारत से अपने करियर को लेकर खास बातचीत की.