Hathras Stampede Update: नहीं मिल रहे भोले बाबा, आश्रम में भी नहीं मारी एंट्री
Hathras Stampede Update: UP के हाथरस में Satsang के दौरान हुए हादसे के बाद से ही भोले बाबा अंडरग्राउंड हैं. पुलिस ने मंगलवार के साथ ही बुधवार की रात को भी भोले बाबा के मैनपुरी के आश्रम में Search Operation चलाया लेकिन बाबा नहीं मिले. इस बीच बाबा के आश्रम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.