Hathras Stempede Update: CM Yogi ने बताया क्यों हुआ हादसा, फिर किया बड़ा फैसला
Hathras Stampede Update: UP के हाथरस में हुई भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, बड़ी संख्या में घायलों का Hospital में इलाज जारी है. हालात का जायजा लेने बुधवार को CM Yogi Adityanath हाथरस पहुंचे. इतना ही नहीं सीएम योगी ने ये भी बताया कि कैसे और क्यों ये हादसा हुआ.सीएम योगी ने यहां बड़ा फैसला लेते हुए ये भी साफ किया कि घटना की तह तक जाने के लिए पूरी जांच होगी.