बिना गुठलियों वाले आम का वीडियो देखने के बाद यकीनन आपके मूह में भी पानी आ जाएगा
Aug 22, 2022, 17:10 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अलग-अलग टोकरियों में ढेर सारे आम दिखाई दे रहे हैं और काफी बड़े-बड़े हैं. फिर एक लड़की आम को काटकर दिखाती है कि उसमें कोई गुठली है ही नहीं. वह आम को दो भागों में काट देती है और फिर एक बड़े से चम्मच से फल को ऐसे निकालती है जैसे वो कोई आइसक्रीम हो.