World Chocolate Day: Chocolate Dishes की Food Tasting
Jul 07, 2023, 18:40 PM IST
World Chocolate Day: चॉकलेट को हर कोई पसंद करता है लेकिन कुछ लोग इसे खाने में मिलाकर खाना भी पसंद करते हैं. 7 जुलाई को वर्ल्ड चॉकलेट डे मनाया जाता है, ऐसे में हम दिल्ली के कुछ जगहों पर पहुंचे चॉकलेट से बने मोमोज, चॉकलेट से बने पिज्जा और चॉकलेट से बने डोसा को खाने. हमें ये फूड कॉम्बिनेशन कैसे लगे ये जानने के लिए वीडियो को आखिर तक देखें.