Hawker Viral Video: फेरी वाले ने सामान बेचने का निकाला ऐसा तरीका, हंसते- हंसते लोट पोट हुए लोग
Hawker Viral Video: बच्चों का खिलौना बेचने वाले एक फेरी वाले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहानी के जरिए अपने सामान को बेचने के लिए तुकबंदी कर लोगों को लुभाता नजर आ रहा है. फेरी वाले के आसपास कई लोग खड़े हैं जो इस कला को देख हंसी नहीं रोक पा रहे. सोशस मीडिया में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है...