खेलते-खेलते कुर्सी के अंदर फंसा बच्चे का सिर, देखिए लापरवाही कैसे पड़ सकती है भारी
Jun 27, 2022, 18:30 PM IST
एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खेलते-खेलते एक बच्चे का सिर कुर्सी में जा फंसता है. कुर्सी में सिर के फंसते ही बच्चा तड़पने लगता है. जब सबको पता चलता है कि वो सच में कुर्सी के बीच फंस गया है तो उसे बचाने के लिए सब आगे आते हैं, लेकिन उसे बाहर निकालने में सभी की हालत खराब हो जाती है.