जू में दो दिनों के बाद अपने बेटे से मिली मादा चिंपाजी, दुलार देख आप भी भावुक हो जाएंगे
Nov 21, 2022, 12:05 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि मादा चिंपाजी जिसका नाम महाले है, वह पिंजड़े में आती है और पहले नवजात को थोड़ी देर तक निहारती है और फिर उसे अपने दोनों हाथों से उठाकर अपने सीने से लगाती है. वीडियो में अपने बच्चे से दोबारा मिलने की मादा चिंपाजी की छटपटाहट और खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है.