आर्टिस्ट डॉ. हेली दारूवाला का ऐसा डांस आपने शायद ही कभी देखा हो!
Jul 23, 2022, 17:50 PM IST
डांसिंग आर्टिस्ट और प्रोफेशन से एक डॉक्टर, हेली दारूवाला ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वे My Name Is Khan मूवी के गाने 'तेरे नैना' पर प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.