अनोखे अंदाज में बुजुर्ग ने चुराई मुर्गी, वीडियो देखकर लोग दंग रह गए
Dec 09, 2022, 08:30 AM IST
मुर्गियां इधर-उधर घूम रही हैं. तभी बुजुर्ग मुर्गी को फंसाने के लिए चाल चलता है और कुछ उसके सामने फेंकता है. मुर्गी वहां पहुंच जाती है. जैसे ही मुर्गी वहां पहुंचती है बुजुर्ग चीते की रफ्तार से उसे गायब कर देता है.