सोशल मीडिया पर स्कूल का ये झगड़ा वायरल, खूब चले लात-घूंसे!
Jul 16, 2022, 18:55 PM IST
ब्लू ट्रैक पैंट पहने लड़के को कुछ बच्चे कैंटीन में अपने पास बुलाते हैं और झटके में उसके ऊपर मुक्कों की बरसात कर देतें है. कैंटीन के दूसरी तरफ से उस लड़के के दोस्त दौड़ते हुए आते हैं और सामने वाले लड़के पर टूट पड़ते हैं. देखते ही देखते कैंटीन जंग का मैदान बन जाती है.