Cyclone Biparjoy News live: Mumbai और Gujarat के नजदीक पहुंचा चक्रवात `बिपरजॉय`!
Jun 15, 2023, 15:56 PM IST
अरब सागर में उठे इस चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने दहशत का शोर मचा रखा है. हर कोई इस आने वाले खतरे को लेकर डरा हुआ है. जहां-जहां तक समंदर की लहर पहुंच सकती हैं. इस तूफान की आहट तबाही के निशान दिखाने लगी है.