Himachal Pradesh में मुश्किल भरे 36 घंटे, CM Sukhu ने बुलाई Emergency Meeting
Himachal Pradesh में Heavy Rain के बाद मची तबाही को देखते हुए CM Sukhu ने राज्य सचिवालय में Emergency Meeting बुलाई है. बता दें कि बीती रात भारी बारिश के बाद हिमाचल में Kullu, Mandi और Shimla जिला में कई जगह बादल फटने (Himachal Cloud Burst) और Flood की घटनाएं हुई हैं. इनमें कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री एक्शन मोड में हैं