Himachal Pradesh Rain Update: हिमाचल के मंडी में बारिश का तांडव!
Himachal Pradesh Rain Update: हिमाचल के मंडी में लगातार बारिश हो रही है, जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वीडियो में दिख रहा है कि पानी पुल को छू रहा था. पानी के भराव से बहुत पुराना मंदिर कल डूब गया था. मंडी के हालात बेहद खराब है.