Rahul Gandhi-Priyanka Gandhi पर Bangladeshi Hindus को लेकर भड़के Himant Biswa-अगर हिंदू मर भी जाए...
Jharkhand की राजधानी Ranchi पहुंचे Assam CM Himant Biswa ने Bangladesh में हिंदुओं की हालत पर Congress Leader Rahul Gandhi-Priyanka Gandhi पर वार किया. उन्होंने एक बयान में कहा कि कांग्रेस परिवार और प्रियंका गांधी ने गाजा के बारे में बहुत ट्वीट किए हैं, लेकिन बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए, उन्होंने कितनी बार ट्वीट या विरोध किया है?