AssaM CM और BJP के Jharkhand in-charge Himanta Biswa Sarma ने Champai Soren के पार्टी में आने की अटकलों को लेकर बड़ा बयान दिया है. बिस्वा ने चंपई सोरेन को बीजेपी में शामिल होने का खुला ऑफर दे दिया है. ये तो कुछ नहीं उन्होंने Hemant Soren पर तंज कसते हुए उन्हें तक BJP Join करने की सलाह दी है.